Module – 6
- रोशनी को गीत गाना पड़ा था।
Roshni had to sing a song.
- पिताजी को दिल्ली जाना पड़ा था।
Father had to go to Delhi.
- मैं भी साथ चलूँ?
May I accompany you? / Shall I accompany you?
- क्या श्याम आ रहा है ?
Is Shyam coming?
- हालाँकि मैं सोच रहा था ।
Though, I was thinking.
- इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता ।
Nothing could be better than this.
- हमें स्कूटर ठीक करना पड़ा था।
We had to repair the scooter.
- आपको तुरंत यहाँ आना पड़ा था।
You had to come here immediately.
- समझ गये?
Understood? / Got it?
- क्या राम अंदर है?
Is Ram in?
- कुछ चीजें हमारे बस में नहीं होती ।
Few things are not in our control.
- उसे मेहनत करनी पड़ेगी।
He will have to work hard.
- उसे माफ़ी मांगनी पड़ेगी।
He will have to say sorry.
- मेरा भाई पढ़ रहा है।
My brother is studying.
- वे बाजार जा रहे हैं।
They are going to market.
- आप कब आये?
When did you come?
- मेरा एक काम करोगे ?
Would you do me a favor please?
- मैनें तुम्हारे साथ बहुत बुरा किया ।
I really did wrong to you.
- आखिर चल क्या रहा है ?
What exactly is going on?
- कम्प्यूटर चालू करें क्या ?
Do/shall we switch on the computer?
- क्या तुम्हें पता है ?
Do you know?
- तुम कायर हो ।
You are coward.
- अब वो काम से भाग नहीं सकता ।
He can’t shirk the work now.
- हम नाश्ता कर रहे हैं।
We are taking breakfast.
- वह नहा रहा है।
He is taking a bath.
- आप मुझसे नाराज़ हैं क्या ?
Are you annoyed with me?
- बतार्इये मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ ?
Tell me, how can I help you?
- यह कमीज़ मैली है ।
This shirt is dirty.
- यह कमीज़ फटी हुई है ।
This shirt is torn.
- बॉबी अभी आया है।
Bobby has just arrived.
Module – 7
- उसने तुम्हें एक गिफ्ट भेजा है।
He has sent you a gift.
- यह किसका मोबार्इल नम्बर है ?
Whose mobile number is this?
- तुम कब मिलोगे ?
When will you meet?
- वह तुम्हारे जैसी दिखती है ।
She looks like you.
- किसी से कुछ मत मांगना ।
Don’t ask anything from anybody. /
Don’t ask anybody for anything.
- हम क्रिकेट खेल चुके हैं।
We have played cricket.
- वह अपनी अरमान पूरी कर चूका है।
He has fulfilled his desires.
- अब आपके पिताजी कैसे हैं ?
How is your father now?
- सबसे अच्छी शर्ट कौन सी है ?
Which Shirt is the best?
- तुमने मुझे जगाया क्यों नहीं ?
Why didn’t you wake me up?
- मेरे पास बीस रुपये कम है ।
I am short by twenty rupees.
- मैं रात में देर से सोया था।
I slept late last night.
- तुमने हमेशा मुझे डाँटा।
You always scolded me.
- यह शर्ट कितने की है ?
What is the cost of this shirt?
- कितने दिन लगेंगे ?
How long will it take?
- खेलते हुए टाँग पर चोट लग गयी ।
I hurt my leg while playing.
- उसकी नाक बह रही है ।
His nose is running.
- बिनिता ने मधुर गीत गाया।
Binita sang a sweet song.
- उसका कल एक्सीडेंट हो गया।
He met with an accident yesterday.
- मैं आपसे कुछ पूछ रहा हूँ |
I am asking you something.
- कहने की ज़रूरत नहीं, कि वो पागल है।
Needless to say that he is mad.
- पूछने की ज़रूरत नहीं, वो पहले से ही जानता है।
Needless to ask, he already knows.
- ये फायदे का सौदा नहीं है।
It’s not worthwhile.
- क्या वहाँ जाना फायदेमंद है ?
Is it worthwhile going there?
- राम बहुत देर बाद आया।
Ram came after a long.
- वो बहुत देर बाद आया था।
He had come after a long.
- मैंने चैन की साँस ली।
I sighed of relief. / I took a sigh of relief. /
I breathed a sigh of relief.
- अब तुम चैन की साँस ले सकते हो
Now you can sigh of relief. /
Now you can take a sigh of relief.
- तुम मुझे राम की याद दिलाते हो।
You remind me of Ram.
- तुम्हारा चेहरा मुझे किसी की याद दिलाता है।
Your face reminds me of someone.
Module – 8
- मेरे मामा ने तुम्हें पाला।
My maternal uncle brought you up.
- मैं दिल्ली में पला बढ़ा।
I was brought up in Delhi.
- उसने सोचा और सच कर दिया।
He thought and materialized.
- मैं सपने साकार कर दूँगा।
I will materialize the dreams.
- मैं हमेशा तुम्हारा साथ देता हूँ।
I always stand by you.
- उसने मेरा साथ दिया था।
He had stood by me.
- वो हकला रहा था।
He was stammering.
- राहुल हकलाता है।
Rahul stammers.
- क्या आप मेरी बात सुन रहे हो?
Are you listening to me?
- मैं क्या-क्या खा सकता हूँ ?
What all can I eat?
- आजकल काम बहुत है ।
There is huge work pressure these days.
- लड़के चाय पी रहे थे।
The boys were taking tea.
- मैं तुम्हारा इंतजार कर रही थी।
I was waiting for you.
- मुझे ये मोबाइल चाहिए
I want this phone.
- ये मेरी पुस्तकें हैं, वे तुम्हारी पुस्तकें हैं ।
These are my books, those are yours.
- मैंने पक्का मन बना लिया है कि मैं जाऊँगा ।
I am determined to go. / I’ve decided to go.
- वह आज कल मौज में है ।
He is enjoying these days.
- तुम मेज साफ कर रहे थे।
You were cleaning the table.
- मेरे मित्र दोषी थे।
My friends were guilty.
- हमने शिमला में खूब आनन्द लिया ।
We enjoyed a lot in Shimla.
- तुम्हारे रूखे व्यवहार से उसे चोट पहुँची है।
Your rude behavior has hurt him.
- मैं आज ही नौकरी पर आया हूँ ।
I have joined today only.
- इन सब फाइलों को लेकर आओ ।
Bring all these files.
- मैं कल बाजार जाऊँगा।
I will go to market tomorrow.
- चपरासी कमरे की सफाई करेगा।
The peon will clean the room.
- ये किताब किसकी है ?
Whose is this book?
- आपसे ये उम्मीद नहीं थी।
I didn’t expect it from you.
- आपका टी.वी बंद है ।
Your TV is off.
- हम रात को सोयेंगे।
We will sleep at night.
- मैं आज यह पुस्तक पढूंगा।
I will read this book today.
Module – 9
- दरवाजे पे कौन खड़ा है ?
Who is standing at the door?
- मैं तुम पर भरोसा कैसे कर सकता हूँ ?
How can I trust you?
- हम रास्ता भूल गये ।
We have lost our way.
- यात्रा करते समय समान कम लेकर जाना चाहिए।
We should travel light.
- वह कल स्कूल जा रहा होगा।
He will be going to school tomorrow.
- वह आज आ रहा होगा।
He would be coming today.
- ग्लास में थोड़ा पानी और डालो।
Pour some more water into the glass.
- पत्र डाक द्वारा भेजा गया।
Letter was sent by post.
- मोटर साईकिल का अगला पहिया पंचर है ।
The front tyre of the bike is punctured/flat.
- आपको पता है कल मुझे रिया मिली थी ।
You know what, I met Riya yesterday.
- अपने कमरे में जाओ और इन्तजार करो।
Go to your room and wait there.
- कृपया मेरे लिये एक गिलास पानी लाइए।
Please bring a glass of water for me.
- श्याम तुम्हारे पीछे खड़ा था।
Shyam was standing behind you.
- कलम मेज पर है।
Pen is on the table.
- मुझे किसी तरह पता चल गया ।
I somehow got to know about it.
- मैं कुछ कह रही हूँ ।
I’m saying something.
- अपने दांत अच्छी तरह साफ करें।
Clean your teeth well.
- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
Take care of your health.
- किताब तकिए के नीचे है।
Book is beneath/underneath the pillow.
- मेरे पिता की जगह कोर्इ नहीं ले सकता।
Nobody can replace my father.
- तुमने उसे क्या बताया ?
What did you tell him?
- क्या तुमने कुछ कहा ?
Did you say something?
- दस बजकर पांच मिनट हुये हैं।
It is five past ten.
- मेरी घड़ी तेज़ चल रही है।
My watch is running fast.
- मेरी घड़ी तेज़ चल रही है।
My watch is running fast.
- तुम मुझसे नाराज़ नहीं हो न ?
You are not angry with me, are you?
- तुम कहाँ कुछ कहती हो ।
You hardly ever speak.
- कहीं घूमने जाने का मन कर रहा है ।
I feel like going somewhere.
- अच्छा समय आयेगा।
Better time will come.
- बादल गरज़ रहे हैं।
Clouds are thundering.
Module – 10
- आज के बाद वो तुम्हें कभी चोट नहीं पहुँचायेगा।
Now onwards, he will never hurt you.
- मैं तुम्हें जाने नहीं दूँगा ।
I will not let you go.
- मन तो किया उसे एक थप्पड़ लगा दूँ।
I felt like slapping him.
- तुमने किसका नाम लिया?
Whose name did you take?
- मैं एक घंटा पढ़ता हूँ।
I study for an hour.
- वह अपना समय व्यर्थ करता है।
He wastes his time.
- तुम्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था ।
You shouldn’t have said so.
- मैं जाना तो चाहता हूँ पर जा नहीं सकता।
I want to go but I can’t.
- दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ रही है।
It’s getting hotter day by day.
- आप बिल्कुल समय पर आये हैं।
You are just in time.
- बताओ, मुझे क्या करना चाहिए ?
Tell me, what should I do?
- वो दिल्ली से अभी-2 आया है।
He has just come from Delhi.
- क्या राम अच्छा है?
Is Ram good?
- तुम अच्छे हो।
You are good.
- पापा राहुल के साथ थे।
Papa was with Rahul.
- बच्चा मेरे आगे था।
The child was ahead of me.
- ये उसका दोस्त नहीं है।
This is not his friend.
- ये लड़का कहाँ पर था?
Where was this boy?
- मैं राम की वजह से यहाँ हूँ।
I am here because of Ram.
- उसके पास पैन था।
He had a pen.
- तुम्हारे पास क्या है?
What do you have?
- मम्मी के पास पैसे नहीं है।
Mom doesn’t have money.
- राहुल किसका भाई है?
Whose brother is Rahul?
- ये आदमी किस लड़की का पापा है?
Which girl’s father is this man?
- वो घर किसका है?
Whose is that house/home?
- मैं तुमसे लम्बा हूँ।
I am taller than you.
- तुम किस शहर से हो?
Which city are you from?
- तुम किस शहर में हो?
Which city are you in?
- क्या तुम्हारे पास है?
Do you have?
- तुम्हारे पास क्या नहीं है?
What do you not have?