Module – 1
- मुझसे झूठ मत बोलो ।
Don’t lie to me.
- मै मजाक कर रहा हूँ ।
I am kidding.
- तुम्हें शर्म आनी चाहिए ।
You should be ashamed.
- मुझे शर्मिंदा मत करो ।
Don’t embarrass me.
- आप मुझे गलत समझ रहे हैं ।
You are taking me wrong.
- हिचकिचाओ मत ।
Don’t hesitate.
- जबान संभाल के ।
Mind your language.
- समझने की कोशिश करो।
Try to understand.
- क्या मै वजह जान सकता हूँ ?
May i know the reason ?
- उसके जिम्मेदार तुम हो ।
You are responsible for that.
- मै ये यूं ही पूछ रहा हूँ ।
I am asking this without any reason.
- क्या बेहूदगी है!
What nonsense!
- कितनी शर्म की बात है!
What a shame!
- ज्यादा भाव मत खाओ ।
Don’t act so pricey.
- ये मेरे लिए कोई बड़ी बात नहीं है ।
It’s not a big deal for me.
- बात को ज्यादा बढाओ मत ।
Don’t stretch the matter further.
- चिंता मत करो, ये कोई बड़ी बात नहीं है ।
Don’t worry, it’s not a big deal.
- इसीलिए तो मैने उसे पीटा ।
That’s why i beat him.
- इसीलिये तो मै जा रहा हूँ ।
That’s why i am going.
- इसीलिए तो मै तुमसे पूछ रहा हूँ ।
That’s why i am asking you.
- मै कोशिश करूँगा ।
I will try.
- मै कोशिश कर रहा हूँ ।
I am trying.
- क्या तुमने कोशिश की?
Did you try?
- वह नहा रहा है ।
He is taking a bath.
- मै बाजार जा रहा हूँ ।
I am going to market.
- क्या चल रहा है?
What’s going on?
- क्या बात है ?
What is the matter ?
- तुम क्या कर रहे हो ?
What are you doing ?
- तुम क्या सोच रहे हो ?
What are you thinking ?
- तुम क्या ढूंढ रहे हो ?
What are you looking for ?
Module – 2
- उसका कोई भरोसा नहीं ।
He is not reliable.
- तुम्हारा कोई भरोसा नहीं ।
You are not reliable.
- इसमें मेरा क्या कसूर है ?
What is my fault in it ?
- इसमें तुम्हारा क्या कसूर है ?
What is your fault in it ?
- इसमें उसका क्या कसूर है ?
What is his/her fault in it ?
- बैठ जाओ ।
Sit down.
- जल्दी करो !
Hurry up !
- खड़े हो जाओ
Stand up.
- शर्माओ मत ।
don’t be shy.
- मेरे साथ चलो ।
Come with me.
- झूठ मत बोलो ।
Don’t lie. / don’t tell a lie.
- इशारा मत करो ।
Don’t gesture.
- चालाक मत बनो ।
don’t be smart.
- मुद्दे पर आइए ।
Come to the point.
- हल्ला मत करो ।
don’t make a noise.
- लड़ाई मत करो
don’t fight.
- तुम कौन हो ?
Who are you ?
- कोई है क्या ?
is someone there ?
- झगड़ा मत करो ।
don’t make a quarrel.
- आप कब आयें ?
When did you come ?
- तुम क्या चाहते हो ?
What do you want ?
- वह तुम्हारे जैसी दिखती है
She looks like you.
- कृपया करके धीरे बोलिए ।
Please speak slowly.
- जाने की जरूरत नहीं है ।
There is no need to go.
- यह मेरा पेन है
This is my pen
- मै अपने घर मे हूँ ।
I am in my house.
- क्या मै अंदर आ सकता हूँ ?
May I come in ?
- तुम खड़े क्यों हो ?
Why are you standing ?
- मै क्लास मे बैठा हूँ ।
i am sitting in the class.
- अब मै कुछ बोलूँ ।
May I say something now.
Module – 3
- आज छुट्टी है ।
Today is holiday.
- फोन आ रहा है ।
the phone is ringing.
- मुझे गुस्सा मत दिलाओ ।
don’t make me angry.
- आपसे ये उम्मीद नहीं थी ।
i didn’t expect it from you.
- तुम कहाँ से आए हो ?
Where have you come from ?
- घबराओ मत ।
Don’t panic.
- चिंता मत करो ।
Don’t worry.
- मै जल्दी मे हूँ ।
i am in a hurry.
- क्या कहा तुमने?
What did you say?
- जो हो गया सो हो गया ।
Let bygones be bygones.
- वह सोया हुआ था ।
He was asleep.
- मुझे तुम पर गर्व है ।
I am proud of you.
- बेकार की बात मत करो ।
don’t talk nonsense.
- इसमें खास बात क्या है?
What’s so special in it
- मेरे पास नकद रुपया नहीं है ।
I don’t have any cash.
- तुम कायर हो ।
You are coward.
- यह किसके लिए है?
Who is it for?
- तुम डरपोक हो ।
you are timid/coward.
- इसमें रोने वाली क्या बात है?
What’s there to cry?
- क्या आप मुझसे क्रोधित हैं?
Are you angry with me?
- आप मुझसे नाराज हैं क्या?
Are you annoyed with me?
- मुझे लगता है ।
i think.
- एक बात बोलूँ ।
Do i say one thing.
- मै पक्का आउंगा ।
i will come for sure.
- ज्यादा हँसो मत ।
Don’t laugh too much.
- मै जुबान का पक्का हूँ ।
i am a person of words.
- यहाँ से चले जाओ ।
Go away from here.
- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई!
How dare you!
- आज वर्षा हो सकती है ।
it may rain today.
- अब आपकी तबीयत कैसी है?
How are you now?
Module – 4
- मुझसे कौन मिलना चाहता है ?
Who wants to meet me ?
- अपनी आदतें सुधारो ।
Mend your ways.
- वह तो बड़ा ही लीचड़ (आदमी) है
He is very sluggish.
- क्या ये तुम्हारा आखरी फैसला है ?
Is this your final decision?
- ये उनका आपसी मामला है ।
It is their mutual matter/affair.
- ये मेरी आखरी चेतावनी है तुम्हें ।
This is my final warning to you.
- क्या तुम्हारे पास मोबाइल है ?
Do you have a mobile?
- मै तुमसे कुछ पुछ रहा हूँ ।
I am asking you something.
- मामला बिगड़ गया है ।
The matter has become serious.
- क्या तुम कुछ बोलना चाहते हो?
Do you want to say something?
- वह मेरा भाई है।
He is my brother.
- ये मेरी किताबें हैं।
These are my books.
- तुम दफ्तर कैसे जाते हो ?
How do you go to office?
- अब आपकी तबीयत कैसी है ?
How are you now?
- यह काम करना कोई बच्चों का खेल नहीं है ।
Doing this work is not a child’s play.
- क्या ये है तुम्हारे बात करने का तरीका?
Is this the way you talk?
- यह मेरी घड़ी है।
This is my watch.
- तुम एक लड़की हो।
You are a girl.
- दिल्ली में मौसम कैसा है ?
How is the weather in Delhi?
- तुम्हारे पिताजी कि आयु कितनी है ?
How old is your father?
- मैंने यह बात नहीं कही ।
I didn’t say that.
- कोई भी ऐसा अपमान सहन नहीं कर सकता।
Nobody can bear such an insult.
- वह सुन्दर लड़की थी।
She was a beautiful girl.
- वह सोया हुआ था।
He was asleep.
- करीब 100 किलोमीटर।
About 100 kilometers.
- तुम्हें वहाँ पहुँचने में कितना वक्त लगेगा ?
How long will you take to reach there?
- मैं आपसे बहुत खुश हूँ ।
I am very happy with you.
- मुझे तुम पर गर्व है ।
I am proud of you.
- ममता एक अच्छी लड़की थी।
Mamata was a good girl.
- मुझे दिल्ली जाना है।
I have to go to Delhi.
Module – 5
- वह मेरा दूर का रिश्तेदार है ।
He is my distant relative.
- मुझे नींद आ रही है ।
I am feeling sleepy.
- तुम कौन सी फिल्म देखना पसंद करोगी ?
Which movie would you like to watch?
- तुम्हें कौन सा गाना सबसे ज़्यादा पसंद है ?
Which song do you like the most?
- मेरे भाई को अपना काम पूरा करना है।
My brother has to complete his work.
- मेरी माताजी को खाना बनाना है।
My mother has to cook the food.
- राम कब पढ़ता है ?
When does Ram study?
- तुमने सीता को कब देखा?
When did you see Sita?
- मैं कल आपको फोन करुँगा ।
I will call you tomorrow.
- इस बात को अपने तक ही रखना ।
Keep it up to yourself.
- सोनाली को यहाँ आना है।
Sonali has to come here.
- मुझे कपड़े धोने हैं।
I have to wash the clothes.
- आपका भाई कहाँ काम करता है ?
Where does your brother work?
- आपने ये पुस्तक कहाँ से ली ?
Where did you take this book from?
- क्या झगड़ा है ?
What’s the conflict? / What’s the dispute?
- वो अभी अभी गया है ।
He has just gone/left.
- रवि के पास 10 पेन हैं।
Ravi has 10 pens.
- श्याम के दो भाई हैं।
Shayam has two brothers.
- तुम कल कहाँ जाओगी ?
Where will you go tomorrow?
- तुम ऐसी बकवास क्यों करते हो ?
Why do you talk such nonsense?
- ऐसी बात नहीं है ।
It is nothing like that. / Nothing as such.
- मैं नहीं मानता ।
I don’t agree. / I don’t believe.
- उसे बुखार है।
He has fever. / He is suffering from fever.
- मेरे पास कोई कलम नहीं है
I have no pen.
- आज तुम स्कूल क्यों नहीं गये ?
Why did you not go to school today?
- क्या हुआ?
What happened? / What’s the matter?
- ज़रा मैं तैयार हो लूँ ।
Let me get ready.
- घबराने कि बात नहीं है ।
Not to worry. / Nothing to worry about.
- आप कहा जा रहे हो
Where are you going,
- हमें खाना बनाना पड़ा था।
We had to cook the food.