Download Spoken English Ebooks and Video Course (Click Here) Download

3000+ Daily Use Sentences for Spoken English – Part 2

Module – 6

  1. रोशनी को गीत गाना पड़ा था।

Roshni had to sing a song.

  1. पिताजी को दिल्ली जाना पड़ा था।

Father had to go to Delhi.

  1. मैं भी साथ चलूँ?

May I accompany you? / Shall I accompany you?

  1. क्या श्याम आ रहा है ?

Is Shyam coming?

  1. हालाँकि मैं सोच रहा था ।

Though, I was thinking.

  1. इससे बेहतर कुछ हो नहीं सकता ।

Nothing could be better than this.

  1. हमें स्कूटर ठीक करना पड़ा था।

We had to repair the scooter.

  1. आपको तुरंत यहाँ आना पड़ा था।

You had to come here immediately.

  1. समझ गये?

Understood? / Got it?

  1. क्या राम अंदर है?

Is Ram in?

  1. कुछ चीजें हमारे बस में नहीं होती ।

Few things are not in our control.

  1. उसे मेहनत करनी पड़ेगी।

He will have to work hard.

  1. उसे माफ़ी मांगनी पड़ेगी।

He will have to say sorry.

  1. मेरा भाई पढ़ रहा है।

My brother is studying.

  1. वे बाजार जा रहे हैं।

They are going to market.

  1. आप कब आये?

When did you come?

  1. मेरा एक काम करोगे ?

Would you do me a favor please?

  1. मैनें तुम्हारे साथ बहुत बुरा किया ।

I really did wrong to you.

  1. आखिर चल क्या रहा है ?

What exactly is going on?

  1. कम्प्यूटर चालू करें क्या ?

Do/shall we switch on the computer?

  1. क्या तुम्हें पता है ?

Do you know?

  1. तुम कायर हो ।

You are coward.

  1. अब वो काम से भाग नहीं सकता ।

He can’t shirk the work now.

  1. हम नाश्ता कर रहे हैं।

We are taking breakfast.

  1. वह नहा रहा है।

He is taking a bath.

  1. आप मुझसे नाराज़ हैं क्या ?

Are you annoyed with me?

  1. बतार्इये मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ ?

Tell me, how can I help you?

  1. यह कमीज़ मैली है ।

This shirt is dirty.

  1. यह कमीज़ फटी हुई है ।

This shirt is torn.

  1. बॉबी अभी आया है।

Bobby has just arrived.

Module – 7

  1. उसने तुम्हें एक गिफ्ट भेजा है।

He has sent you a gift.

  1. यह किसका मोबार्इल नम्बर है ?

Whose mobile number is this?

  1. तुम कब मिलोगे ?

When will you meet?

  1. वह तुम्हारे जैसी दिखती है ।

She looks like you.

  1. किसी से कुछ मत मांगना ।

Don’t ask anything from anybody. /

Don’t ask anybody for anything.

  1. हम क्रिकेट खेल चुके हैं।

We have played cricket.

  1. वह अपनी अरमान पूरी कर चूका है।

He has fulfilled his desires.

  1. अब आपके पिताजी कैसे हैं ?

How is your father now?

  1. सबसे अच्छी शर्ट कौन सी है ?

Which Shirt is the best?

  1. तुमने मुझे जगाया क्यों नहीं ?

Why didn’t you wake me up?

  1. मेरे पास बीस रुपये कम है ।

I am short by twenty rupees.

  1. मैं रात में देर से सोया था।

I slept late last night.

  1. तुमने हमेशा मुझे डाँटा।

You always scolded me.

  1. यह शर्ट कितने की है ?

What is the cost of this shirt?

  1. कितने दिन लगेंगे ?

How long will it take?

  1. खेलते हुए टाँग पर चोट लग गयी ।

I hurt my leg while playing.

  1. उसकी नाक बह रही है ।

His nose is running.

  1. बिनिता ने मधुर गीत गाया।

Binita sang a sweet song.

  1. उसका कल एक्सीडेंट हो गया।

He met with an accident yesterday.

  1. मैं आपसे कुछ पूछ रहा हूँ |

I am asking you something.

  1. कहने की ज़रूरत नहीं, कि वो पागल है।

Needless to say that he is mad.

  1. पूछने की ज़रूरत नहीं, वो पहले से ही जानता है।

Needless to ask, he already knows.

  1. ये फायदे का सौदा नहीं है।

It’s not worthwhile.

  1. क्या वहाँ जाना फायदेमंद है ?

Is it worthwhile going there?

  1. राम बहुत देर बाद आया।

Ram came after a long.

  1. वो बहुत देर बाद आया था।

He had come after a long.

  1. मैंने चैन की साँस ली।

I sighed of relief. / I took a sigh of relief. /

I breathed a sigh of relief.

  1. अब तुम चैन की साँस ले सकते हो

Now you can sigh of relief. /

Now you can take a sigh of relief.

  1. तुम मुझे राम की याद दिलाते हो।

You remind me of Ram.

  1. तुम्हारा चेहरा मुझे किसी की याद दिलाता है।

Your face reminds me of someone.

Module – 8

  1. मेरे मामा ने तुम्हें पाला।

My maternal uncle brought you up.

  1. मैं दिल्ली में पला बढ़ा।

I was brought up in Delhi.

  1. उसने सोचा और सच कर दिया।

He thought and materialized.

  1. मैं सपने साकार कर दूँगा।

I will materialize the dreams.

  1. मैं हमेशा तुम्हारा साथ देता हूँ।

I always stand by you.

  1. उसने मेरा साथ दिया था।

He had stood by me.

  1. वो हकला रहा था।

He was stammering.

  1. राहुल हकलाता है।

Rahul stammers.

  1. क्या आप मेरी बात सुन रहे हो?

Are you listening to me?

  1. मैं क्या-क्या खा सकता हूँ ?

What all can I eat?

  1. आजकल काम बहुत है ।

There is huge work pressure these days.

  1. लड़के चाय पी रहे थे।

The boys were taking tea.

  1. मैं तुम्हारा इंतजार कर रही थी।

I was waiting for you.

  1. मुझे ये मोबाइल चाहिए

I want this phone.

  1. ये मेरी पुस्तकें हैं, वे तुम्हारी पुस्तकें हैं ।

These are my books, those are yours.

  1. मैंने पक्का मन बना लिया है कि मैं जाऊँगा ।

I am determined to go. / I’ve decided to go.

  1. वह आज कल मौज में है ।

He is enjoying these days.

  1. तुम मेज साफ कर रहे थे।

You were cleaning the table.

  1. मेरे मित्र दोषी थे।

My friends were guilty.

  1. हमने शिमला में खूब आनन्द लिया ।

We enjoyed a lot in Shimla.

  1. तुम्हारे रूखे व्यवहार से उसे चोट पहुँची है।

Your rude behavior has hurt him.

  1. मैं आज ही नौकरी पर आया हूँ ।

I have joined today only.

  1. इन सब फाइलों को लेकर आओ ।

Bring all these files.

  1. मैं कल बाजार जाऊँगा।

I will go to market tomorrow.

  1. चपरासी कमरे की सफाई करेगा।

The peon will clean the room.

  1. ये किताब किसकी है ?

Whose is this book?

  1. आपसे ये उम्मीद नहीं थी।

I didn’t expect it from you.

  1. आपका टी.वी बंद है ।

Your TV is off.

  1. हम रात को सोयेंगे।

We will sleep at night.

  1. मैं आज यह पुस्तक पढूंगा।

I will read this book today.

Module – 9

  1. दरवाजे पे कौन खड़ा है ?

Who is standing at the door?

  1. मैं तुम पर भरोसा कैसे कर सकता हूँ ?

How can I trust you?

  1. हम रास्ता भूल गये ।

We have lost our way.

  1. यात्रा करते समय समान कम लेकर जाना चाहिए।

We should travel light.

  1. वह कल स्कूल जा रहा होगा।

He will be going to school tomorrow.

  1. वह आज आ रहा होगा।

He would be coming today.

  1. ग्लास में थोड़ा पानी और डालो।

Pour some more water into the glass.

  1. पत्र डाक द्वारा भेजा गया।

Letter was sent by post.

  1. मोटर साईकिल का अगला पहिया पंचर है ।

The front tyre of the bike is punctured/flat.

  1. आपको पता है कल मुझे रिया मिली थी ।

You know what, I met Riya yesterday.

  1. अपने कमरे में जाओ और इन्तजार करो।

Go to your room and wait there.

  1. कृपया मेरे लिये एक गिलास पानी लाइए।

Please bring a glass of water for me.

  1. श्याम तुम्हारे पीछे खड़ा था।

Shyam was standing behind you.

  1. कलम मेज पर है।

Pen is on the table.

  1. मुझे किसी तरह पता चल गया ।

I somehow got to know about it.

  1. मैं कुछ कह रही हूँ ।

I’m saying something.

  1. अपने दांत अच्छी तरह साफ करें।

Clean your teeth well.

  1. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

Take care of your health.

  1. किताब तकिए के नीचे है।

Book is beneath/underneath the pillow.

  1. मेरे पिता की जगह कोर्इ नहीं ले सकता।

Nobody can replace my father.

  1. तुमने उसे क्या बताया ?

What did you tell him?

  1. क्या तुमने कुछ कहा ?

Did you say something?

  1. दस बजकर पांच मिनट हुये हैं।

It is five past ten.

  1. मेरी घड़ी तेज़ चल रही है।

My watch is running fast.

  1. मेरी घड़ी तेज़ चल रही है।

My watch is running fast.

  1. तुम मुझसे नाराज़ नहीं हो न ?

You are not angry with me, are you?

  1. तुम कहाँ कुछ कहती हो ।

You hardly ever speak.

  1. कहीं घूमने जाने का मन कर रहा है ।

I feel like going somewhere.

  1. अच्छा समय आयेगा।

Better time will come.

  1. बादल गरज़ रहे हैं।

Clouds are thundering.

Module – 10

  1. आज के बाद वो तुम्हें कभी चोट नहीं पहुँचायेगा।

Now onwards, he will never hurt you.

  1. मैं तुम्हें जाने नहीं दूँगा ।

I will not let you go.

  1. मन तो किया उसे एक थप्पड़ लगा दूँ।

I felt like slapping him.

  1. तुमने किसका नाम लिया?

Whose name did you take?

  1. मैं एक घंटा पढ़ता हूँ।

I study for an hour.

  1. वह अपना समय व्यर्थ करता है।

He wastes his time.

  1. तुम्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था ।

You shouldn’t have said so.

  1. मैं जाना तो चाहता हूँ पर जा नहीं सकता।

I want to go but I can’t.

  1. दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ रही है।

It’s getting hotter day by day.

  1. आप बिल्कुल समय पर आये हैं।

You are just in time.

  1. बताओ, मुझे क्या करना चाहिए ?

Tell me, what should I do?

  1. वो दिल्ली से अभी-2 आया है।

He has just come from Delhi.

  1. क्या राम अच्छा है?

Is Ram good?

  1. तुम अच्छे हो।

You are good.

  1. पापा राहुल के साथ थे।

Papa was with Rahul.

  1. बच्चा मेरे आगे था।

The child was ahead of me.

  1. ये उसका दोस्त नहीं है।

This is not his friend.

  1. ये लड़का कहाँ पर था?

Where was this boy?

  1. मैं राम की वजह से यहाँ हूँ।

I am here because of Ram.

  1. उसके पास पैन था।

He had a pen.

  1. तुम्हारे पास क्या है?

What do you have?

  1. मम्मी के पास पैसे नहीं है।

Mom doesn’t have money.

  1. राहुल किसका भाई है?

Whose brother is Rahul?

  1. ये आदमी किस लड़की का पापा है?

Which girl’s father is this man?

  1. वो घर किसका है?

Whose is that house/home?

  1. मैं तुमसे लम्बा हूँ।

I am taller than you.

  1. तुम किस शहर से हो?

Which city are you from?

  1. तुम किस शहर में हो?

Which city are you in?

  1. क्या तुम्हारे पास है?

Do you have?

  1. तुम्हारे पास क्या नहीं है?

What do you not have?

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Spoken English Ebooks and Video Course(Click Here) Download