अगर आपको English Grammar सीखना है तो Parts of Sentence के बारे में पता होना चाहिए. Sentence क्या होता है और इसके कितने Parts होते हैं (Parts of Sentence in Hindi) ये जानना बहुत जरुरी है.
जो भी हम बोलते हैं , वो Sentences के Form में ही होता है. और वो Sentences, Words से बनते हैं.
Words के लिए तो हमे Vocabulary and Word Meaning पर Focus करना होता है लेकिन Sentences के लिए हमारे पास बहुत सारे Rules और Uses आ जाते हैं.
Parts of Sentence in Hindi के 3 Parts में Subject (कर्ता), Verb (क्रिया) and Object (कारक) होता है और ये सब मिलकर एक मीनिंगफुल Sentence बनता है.
चलिए सिखने हैं – What is a Sentences? How many Parts of Sentence? और साथ में Parts of Sentence Examples भी देखेंगे.
What is a Sentence?
शब्दो के समूह को सही क्रम में लगाने से एक अर्थपूर्ण वाक्य बनता है. व्याकरण के अनुसार कर्ता, क्रिया और कारक को सही क्रम में लगाने से एक अर्थपूर्ण वाक्य बनता है.
A group of words that makes a completely meaningful sentence is a sentence. It is necessary to arrange the subject, word, and object in proper order for a meaningful sentence.
Some meaningful sentences examples are:
1. Ram reads a book.
(राम किताब पढ़ता है.)
2. He is playing badminton.
(वह बैडमिंटन खेल रहा है.)
3. They are going to the theatre to watch a movie.
(वे सिनेमा देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं.)
4. Shut the door.
(दरवाजा बंद करें.)
5. Riya has completed her homework.
(रिया ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है.)
3 Parts of Sentence
1. Subject (कर्ता)
2. Verb (क्रिया)
3. Object (कारक)
1. Subject (कर्ता):
When we talk about any person or anything in a sentence then it is called the subject. In any sentence, we talk about the action of the subject.
जब हम वाक्य में किसी व्यक्ति या वस्तु का नाम लेते हैं तो उसे subject कहते हैं. किसी भी वाक्य में कर्ता कोई क्रिया या फिर कोई कार्य दर्शाता है.
NOTE: कभी-कभी ऐसे Sentence होते हैं जिसमे Subject होता ही नहीं. उन Sentences में Subject छुपा हुआ होता है, तो घरबाने की जरुरत नहीं.
Examples of Subject in a sentence:
1. Geeta is eating a banana.
(गीता केला खा रही है.)
2. Monika is 18 years old.
(मोनिका 18 साल की हैं.)
3. She is eating ice cream.
(वह आइसक्रीम खा रही है.)
4. They are going to Mumbai today.
(वे आज मुंबई जा रहे हैं.)
5. He is busy completing his task.
(वह अपने काम को पूरा करने में लगे हैं.)
ऊपर दिए गए वाक्य में Bold किए गए सभी शब्द subject (कर्ता) है. ज्यादातर Noun या Pronoun ही Subject होते हैं.
2. Verb : ( क्रिया ):
Verb वो शब्द है जिससे हमे किसी कार्य का होना या फिर कोई स्थिति /अवस्था का पता चलना होता है.
A word or set of words used to imply that something occurs or is existing is called a Verb.
इसे हम उदाहरणों से और अच्छे तरीके से समझते हैं.
Examples of Verb as a Parts of Sentence:
1. Mohan laughs.
(मोहन हंसता है.)
2. Geeta reads.
(गीता पढ़ती है.)
3. She is completing her pending work.
(वह अपना लंबित काम पूरा कर रही है.)
4. They all are going shopping today.
(वे सभी आज खरीदारी करने जा रहे हैं.)
ऊपर दिए गए सभी वाक्य में Bold किये गए शब्द verb (क्रिया) है.
Types of Verbs :
There are two types of verbs.
- Helping verb or Auxiliary Verb
- Main verb
Helping verb or Auxiliary verb : (सहायक क्रिया)
आसान भाषा में कहा जाए तो सहायक क्रिया वो है जिसमे हमे पता चलता है की वाक्य वर्तमान काल में है , भूतकाल में है या फिर भविष्य काल में है.
Is, am, are, was, were, do, does, did, has, have, had, will, will have, etc.
इसे हम उदाहरणों से और अच्छे तरीके से समझते हैं.
1. She is a girl.
(वह एक लड़की है.)
2. I am from Indore.
(मैं इंदौर से हूं.)
3. Girls are playing video games.
(लड़कियां वीडियो गेम खेल रही हैं)
4. He was going to court
वह कोर्ट जा रहे थे
5. They were angry.
(वे गुस्से में थे.)
6. I have completed my project.
(मैंने अपना प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है.)
6. He has gone.
(वह जा चुका है)
7. He had to go.
(उसे जाना पड़ा.)
8. They will come tomorrow.
(वे कल आएंगे)
ऊपर दिए गए सभी वाक्य में Bold किये गए शब्द Helping verb है .
Main verb: (मुख्य क्रिया)
किसी भी वाक्य में वो क्रिया जो मुख्य भूमिका/अर्थ दर्शाती है उसे Main verb कहते है.
इसे हम उदाहरणों से और अच्छे तरीके से समझते हैं.
1. Jyotsna never follows traffic rules.
(ज्योत्सना कभी भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करती हैं.)
2. We are going to Manali next week.
(हम अगले हफ्ते मनाली जा रहे हैं.)
3. All the girls are playing in the park.
(सभी लड़कियां पार्क में खेल रही हैं)
4. He was jogging in the park.
(वह पार्क में जॉगिंग कर रहा था.)
5. Ashwini has participated in a painting competition.
(अश्विनी ने एक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया है.)
ऊपर दिए गए सभी वाक्य में Bold किये गए शब्द Main verb है.
3. Object: (कारक)
किसी भी वाक्य में कारक (Object) क्रिया (Verb) के बाद आता है. किसी भी वाक्य में किसी व्यक्ति या तो वस्तु का verb (क्रिया) पर परिणाम या प्रभाव पड़ना, उसे कारक कहते है.
An object is a person or thing which is affected by the subject in a sentence.
Let’s understand with some examples:
1. Vaidevi is playing hockey.
(वैदेवी हॉकी खेल रही है।)
2. She is cleaning her room.
(वह अपने कमरे की सफाई कर रही है.)
3. Maria is writing a novel.
(मारिया एक उपन्यास लिख रही हैं.)
4. We are going to go on summer vacation.
(हम गर्मी की छुट्टी में गोवा जा रहे हैं.)
5. My father works in a bank.
(मेरे पिता एक बैंक में काम करते हैं।)
Parts of Sentence Example Exercises:
इन वाक्यो में आपको Subject , verb और Object का पता लगाना है. अपने Answer को Comment में लिखें.
1. Aditi is driving a car.
2. Rahul is making paintings.
3. Today my school trip is going.
4. Today we visited an orphanage house.
5. Ashwini is going to Nagpur today.
6. She is not feeling well today.
7. Mohini is writing an article.
8. My father bought me a dress today.
9. They all went for the evening walk.
10. Sharan is going to his friend’s birthday party.
You may also like:
Conclusion:
इस Article में हमने Parts of Sentences के बारे में पढ़ा . उम्मीद है की आपने कुछ सीखा होगा . Sentence के 3 Parts होते हैं – Subject, Verb and Object .
ये जरुरी नहीं की Subject या Object हो या न हो, लेकिन Sentence का meaning निकलना चाहिए.
अब आपको Parts of Sentence के बारे में समझ आ गया तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
You can also check our Youtube Channel.