Module – 16
- तुम वहाँ क्यों छिपे हुए हो?
Why are you hidden there?
- जंगल में एक राजा रहता था।
There lived a king in Jungle.
- वहाँ कुछ नहीं था।
Nothing was there. / There was nothing.
- एक राजा वहाँ गया।
There went a king. / A king went there.
- वहाँ क्या है?
What is there?
- उस शहर में एक पार्क था।
There was a park in that city.
- क्या तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं?
Do you not have money?
- क्लास में 3 लड़कियां बैठी थी।
There were 3 girls sitting in the class.
- मेरे पापा वहाँ रहते थे।
There lived my dad. / My dad lived there.
- टेबल पर पेन था।
There was a pen on the table.
- तकिये के नीचे एक पत्र है।
There is a letter beneath/underneath the pillow.
- वहाँ कोई नहीं होगा।
There will be no one.
- तुम्हारे भाई के साथ एक आदमी खड़ा है।
There is a man standing with your brother.
- इस तरह के कई फूल हैं।
There are so many such flowers.
- वहाँ देखने को कुछ नहीं है।
There is nothing to see.
- क्या क्लास में कोई नहीं है?
Isn’t there anyone in class?
- खेलने के लिए लड़के नहीं है।
There are no boys to play.
- उसके बटुए में पैसे नहीं है।
There is no money in his wallet.
- इस कंपनी में आगे बढ़ने के अवसर हैं।
There’re opportunities in this company to grow.
- जाने की ज़रूरत नहीं है।
There is no need to go.
- बर्गर खाने की कोई ज़रूरत नहीं।
There is no need to eat burger.
- एक सांप था।
There was a snake.
- एक पेड़ है, जिसका रंग लाल है।
There is a tree of red colour.
- क्या तुम्हारे पास पेन है?
Do you have a pen?
- उस कुंए में पानी नहीं था।
There was no water in that well.
- जब कभी मैं परेशान था, तुम मेरे साथ थे।
Whenever I was in trouble, you’re there with me.
- मैंने जो कुछ किया, वहीं पर किया।
Whatever I did, I did there.
- उसकी जिंदगी में खुशी नहीं है।
There is no joy in his life.
- क्या वहाँ कुछ चल रहा है?
Is something going on there?
- प्यार जैसी कोई चीज़ नहीं होती।
There is no such thing as love.
Module – 17
- ऐसा कोई शब्द नहीं होता।
There is no such word.
- ऐसी कोई कहानी नहीं है।
There is no such story.
- ऐसा कोई गांव नहीं है।
There is no such village.
- ऐसा कोई देश नहीं है, जहां सिर्फ जानवर रहते हो।
There’s no such a country, where there’re only animals.
- ऐसा कोई मोबाइल नहीं है, जिसे मैं ठीक नहीं कर सकता।
There is no such a mobile, which I can’t repair.
- क्या वहाँ कोई नहीं है?
Isn’t there anyone?
- ऐसा कोई आदमी नहीं होता जिसे चोट नहीं लगती।
There is no such a man, who doesn’t get hurt.
- वहाँ कितने लोग हैं?
How many people are there?
- वहाँ कितने लोग थे?
How many people were there?
- वहाँ क्या है?
What is there?
- तुम वहाँ किसके साथ थे?
With whom were you there?
- उस गांव में बिजली नहीं है।
There is no electricity in that village.
- बहुत सहा, बस अब नहीं!
Suffered a lot, but not anymore!
- मुझे पौने सात बजे उठना है।
I have to get up at quarter to seven.
- आप कहा जा रहें हैं
Where are you going.
- तुम्हें अपने काम में व्यस्त रहना चाहिए।
You must be busy in your work.
- हमें सफलता का पूरा भरोसा है।
We are sure of success.
- ठंडा पानी मत पियो ।
Don’t take chilled water.
- ठंडी चीजें मत खाओ ।
Don’t take chilled eatables.
- वह आठ बजे उठता है।
He wakes up at 8 o’clock.
- वह समय का पूरा पाबंद है।
He is quite punctual.
- बिजली चमक रही है।
It is lightning.
- आज बेहद गर्मी है।
It’s very hot today.
- मुझे आपका पत्र मिला पर मैं पढ़ नही सका।
I got your letter but I couldn’t read.
- जब आप आये, वो निकल चुका था।
When you came, he had left.)
- आईस क्रीम मत खाओ ।
Don’t take ice cream.
- ठीक होने के बाद आईस क्रीम खा लेना ।
Take ice-cream after you get well.
- मेरी घड़ी बंद हो गई है।
My watch is not functioning.
- वह कांप रहा है।
He is shivering.
- मैं जानता हूँ, आप मुझसे नाराज़ हो।
I know you are not happy with me.
Module – 18
- वह गिटार का आदी हो गया है।
He has been addicted to guitar.
- तुम्हे तो खांसी हो गयी है ।
You have got cough.
- मुँह ढक कर खांसी करो ।
Cover your mouth when you cough.
- सवा तीन बजे हैं।
It’s quarter past three.
- अपनी आदतें सुधारो।
Mend your ways.
- तुम दिन रात उन्नति करो, यही मेरी दुआ है!
May God succeed you by leaps and bounds!
- यह पत्र बुधवार तक पहुँच जाना चाहिए।
This letter must reach before Wednesday.
- दिखाओ चोट कहाँ लगी है ?
Show me, where you’ve been hurt?
- इस हफ्ते इसका टीकाकरण करवाना है ।
His vaccination should be done in this week.
- सीधे खड़े रहो, झुको नहीं।
Stand upright, don’t bend.
- मैं सीखने में अपना समय बिताता हूँ।
I spend my time in learning.
- उसे प्यार का मतलब नहीं पता।
He doesn’t know the meaning of love.
- आज बुधवार है, वो रविवार को आएगा।
It’s Wednesday today, he’ll come on Sunday.
- जितनी भूख हो उतना ही खाना।
Eat as per your appetite.
- बैड पर खाना मत गिराओ।
Don’t spill the food on the bed.
- मैं एक्सरसाइज़ के लिए समय नहीं निकाल पा रहा हूँ।
I am not able to make time for exercise.
- जितना हो सके साफ़ लिखो।
Write as legibly as you can.
- ये मेरा सौभाग्य है कि मैं तेरा दोस्त हूँ।
It’s my pleasure to be your friend.
- आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा।
It was pleasure talking to you.
- ज़िद मत करो ।
Don’t be stubborn.
- तुम बहुत ज़िद्दी हो गये हो ।
You have become very obstinate.
- भाड़ में जाओ।
Go to hell.
- आवेश में न आओ।
Don’t get excited.
- मैंने ये किताब से लिखा।
I wrote it from the book.
- आपसे मिलकर ख़ुशी हुई
Pleased to meet you
- हम मुंबई से है ।
We are from Mumbai.
- मैं 10 से 5 बजे तक काम करता हूँ।
I work from 10 to 5.
- वो दुकान से ये खरीद रहा है।
He is buying it from the shop.
- मैंने मोबाइल को बिस्तर से उठाया।
I picked the mobile off the bed.
- मैं स्क्रीन से धूल हटा रहा हूँ।
I am wiping the dust off the screen.
Module – 19
- बन्दर पेड़ से कूदा ।
Monkey jumped off the tree.
- टेबल से कप हटा दो।
Move the cup off the table.
- पत्ते पेड़ से गिर रहे हैं।
Leaves are falling off the tree.
- वो बस से उतर रहा है।
He is getting off the bus.
- मैं सुबह से पढ़ रहा हूँ।
I have been studying since morning.
- वो सोमवार से कोशिश कर रहा है।
He has been trying since Monday.
- राम 4 बजे से घूम रहा है।
Ram has been walking since 4 o’ clock.
- मैं सुबह से खेल रहा हूँ।
I have been playing since morning.
- वो कल से यहाँ है।
He has been here since yesterday.
- नेहा दोपहर से रो रही है।
Neha has been weeping since noon.
- मैं तब से पढ़ रहा हूँ।
I have been studying since then.
- मम्मी 5 बजे से घर पर हैं।
Mom is at home since 5 o’clock.
- मैं दो घंटे से पढ़ रहा हूँ।
I have been studying for 2 hours.
- वो कई दिनों से कोशिश कर रहा है।
He has been trying for many days.
- मैंने ये तुम्हारे लिए किया।
I did it for you.
- वो मेरे पास पैसे के लिए आया।
He came to me for money.
- मैंने 500 रु में मोबाइल दिया।
I gave a mobile for Rs. 500.
- उसने 5 रु में एक पेन खरीदा।
He bought a pen for Rs. 5.
- राम 2 घंटे से घूम रहा है।
Ram has been walking for 2 hours.
- मैं काफी देर से खेल रहा हूँ।
I’ve been playing for a long.
- वो 10 मिनट से यहाँ थी।
She had been here for 10 minutes.
- नेहा 2 दिन से कह रही है।
Neha has been saying for 2 days.
- मैं कई दिनों से पढ़ रहा हूँ।
I have been studying for many days.
- मम्मी कुछ देर से घर पर हैं।
Mom is at home for a while.
- मैं पढ़ाई के लिए दिल्ली जा रहा हूँ।
I am going to Delhi for study.
- वो पैसों के लिए यहाँ आया।
He came here for money.
- उस लड़के ने ये तुम्हारे लिए किया।
That boy did it for you.
- मैंने 500 रु में अपना मोबाईल दिया।
I gave my mobile for Rs.500.
- मैं जनवरी में पैदा हुआ था।
I was born in January.
- वो 2025 में घर आयेगा।
He will come home in 2025.
Module – 20
- मैंने जून 2021 में कम्पनी छोड़।
I left the company in June 2021.
- मैं आधे घंटे में निकलूँगा।
I will leave in half an hour.
- मैं दिल्ली में रहता हूँ।
I live in Delhi.
- वो अमेरिका में पढ़ाई करेगा।
He will study in America.
- मुझे इस मोबाइल में गाने नहीं मिले।
I didn’t find any song in this mobile.
- हमने ये किताब में पढ़ा है।
We have read it in the book.
- आयुष आधे घंटे में निकलेगा।
Ayush will leave in half an hour.
- मैं बैंक में काम करता हूँ।
I work in a bank.
- मैंने कम्प्यूटर में ये फोटो देखी।
I saw this photograph in computer.
- ये गाना तुम्हारे मोबाईल में है।
This song is there in your mobile.
- कॉफी को कप में ड़ालो।
Pour the coffee into the cup.
- वो कमरे में जा रहा है।
He is going into the room.
- यह ट्रेन समय से पहले पहुँचेगी।
This train will reach before time.
- मैं तुम्हारे निकलने से पहले आऊँगा।
I will come before you leave.
- अब मैं आपके सामने खड़ा हूँ।
Now I am standing before you.
- वो अपने पापा के सामने बैठा था।
He was sitting before his dad.
- वो मेरे सामने खड़ा था।
He was standing before me. /
He was standing in front of me.
- वो मेरे सामने टिक नहीं सकता।
He can’t stand in front of me. /
He can’t stand before me.
- मैं तुमसे 10 बजे के बाद मिलूँगा।
I will meet you after 10.
- मैं उनके बाद पहुँचा।
I reached after them.
- मैं अपने प्रोफेसर के पीछे पड़ गया था।
I was after my professor.
- मेरे पापा ने तीन बार मना कर दिया पर मैं अभी भी उनके पीछे पड़ा हुआ हूँ।
My father denied me thrice but I am still after him.
- ट्रेन समय के बाद पहुँचेगी।
The train will reach after time.
- मैं तुम्हारे जाने के बाद आऊँगा।
I will come after you leave.
- वो राहुल से 10 बजे के बाद मिला।
He met Rahul after 10.
- पुलिस चोर के पीछे पड़ी हुई है।
The police are after the thief.
- मुझे किसी के द्वारा रोका गया।
I was stopped by someone.
- उसे अपने पापा द्वारा भेजा जा सकता है।
He can be sent by his father.
- मैंने बस से यात्रा की।
I travelled by bus.
- वो दोपहर की फ्लाइट से आ रहा है।
He is coming by noon flight.