Module – 21
- मैं 4 बजे तक निकल जाऊँगा।
I will leave by 4 o’clock.
- हम सुबह तक ये खत्म कर देंगे।
We will finish it by morning.
- हमें मैनेजर के द्वारा सूचित किया गया।
We were informed by the manager.
- उसे मम्मी के द्वारा डाँटा गया।
He was scolded by mom.
- मैं बाइक से जिम जा रहा था।
I was going to gym by bike.
- हम ये सुबह तक निपटा लेंगे।
We will finish it by morning.
- मैं काम में लगा हुआ था।
I was into some work.
- तुम्हें उसका ज़रा भी ख्याल नहीं आया?
You didn’t even think about him?
- बालों में तेल लगा लो ।
Apply oil on your hair.
- आज आप किसके साथ सोयेंगे ?
With whom will you sleep today?
- मैं तो मज़ाक कर रहा था।
I was just kidding.
- माफ़ कीजिए, मैं समय पर नहीं आ सका।
I am sorry, I got late.
- मुझे बहुत बातें करनी है।
I have a lot to talk about.
- इसके ज़िम्मेदार तुम हो।
You are responsible for this.
- आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
We regret for the inconvenience caused to you.
- मैं तुमसे ज़रूर मिलूँगा ।
I’ll surely meet you.
- अटक अटक के मत बोलो ।
Don’t stutter.
- जल्दबाजी में तुम भूल जाते हो ।
You always forget in haste.
- सबसे पहला महीना कौन सा है?
Which is the first month?
- एक माह में कितने सप्ताह होते है?
How many weeks are there in a month?
- जल्द ही फिर मिलेंगे
See you soon.
- आपको इसके लिए खेद होना चाहिए
you must be sorry for that.
- हम सबको अंग्रेज़ी भाषा सीखनी चाहिए।
We all must learn English language.
- उसकी प्रतिभा काबिलेतारीफ है।
His talent is praiseworthy.
- वह हमें चुप चुप कर देख रही है ।
She is sneaking out at us.
- तुमने मुझे आज कैसे कॉल किया ?
How did you call me up today?
- भारत गणतंत्र कब बना?
When did India become Republic?
- आप कब पैदा हुए?
When were you born?
- अब मुझे चलना चाहिए।
I must leave now.
- जब तक तुम मेहनत नहीं करोगे, सफल नहीं हो पाओगे।
Unless you work hard, you’ll not be able to succeed.
Module – 22
- क्या आप उससे मेरी बात करा देंगे?
Could you please make me talk to him?
- आपकी आवाज़ कट रही है ।
I’m sorry, you are breaking up.
- क्या आपने अभी टिकट नहीं लिया है?
Haven’t you bought the ticket so far?
- सड़क पर मरम्मत चल रही है।
The road is under repairing.
- जब तब आप नहीं आओगे, मैं इन्तज़ार करुँगा
Until you come, I’ll wait.
- वो इतना बीमार है कि बिस्तर से उठ नहीं सकता।
He is too weak to rise from the bed.
He is so weak that he can’t rise from the bed.
- फोन को चार्जिंग से उतार दो ।
Unplug the phone from charging.
- तुमने किसको साईकल के पीछे बिठाया है ?
Whom have you made to sit at the back of your bicycle
- यह बस कहाँ जाती है?
Where does this bus go? / Where does this bus lead to?
- अभी गाड़ी आने में आधा घंटा बाकी है।
It is still half an hour for the train to arrive.
- जैसे ही मैंने खेलना शुरू किया, पापा आ गये।
The moment I started playing, dad turned up.
- उसने ऐसा क्या कहा कि तुम्हें बुरा लग गया?
What did he say to make you feel bad?
- ये पैसा वसूल मूवी थी ।
This movie was worth watching.
- ट्रेन किस समय छूटती है?
When does the train leave?
- उसकी जान में जान आई।
He heaved a sigh of relief.
- यह बच्चा बड़ा प्यारा लगता है।
This child looks very lovely.
- मेरा तुम्हें दुख पहुँचाने का कोई ईरादा नहीं है
I don’t mean to hurt you.
- राम का तुम्हें दुख पहुँचाने का कोई ईरादा नहीं है।
Ram doesn’t mean to hurt you.
- ट्रेन कब चलेगी ?
When will the train leave?
- मैं दुविधा में हूँ कि क्या करूँ?
I am in a dilemma what to do?
- तुमने मुझे एक रुपया कम दिया है।
You have given me a rupee less.
- तुम कुछ भी करो, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
You do anything, I don’t care.
- कोर्इ फर्क नहीं पड़ता।
It doesn’t make any difference.
- अगला स्टेशन दिल्ली है ।
The next station is Delhi.
- अपका स्टेशन आ गया।
Here is your station.
- दोनों प्यारे लग रहे है ।
Both are looking lovely.
- मैं अगले महीने शिमला जाऊँगा।
I’ll go Shimla next month.
- वह हमेशा मेरे रास्ते में टांग अड़ाता है।
He always stands in my ways.
- ट्रेन चलने में कुछ देर है ।
There is still some time in train’s departure.
- मैं इस बकवास को सहन नहीं कर सकता।
I can’t tolerate this nonsense.
- हमें कड़ी से कड़ी मेहनत करनी है।
We have to work harder than the hardest.
- आपके भाई को कब से बुखार है?
How long has your brother been down with fever?
Module – 23
- मैं उसे धोखा नहीं दे सकता।
I can’t cheat her.
- उसने मुझे धोखा दिया।
He cheated on me.
- क्या मुझे काफी देर इंतजार करना पड़ेगा?
Will I have to wait for a long?
- मुझे दांत के डॉक्टर से मिलना है।
I want to see a dentist.
- उसको बहुत चोट लगी है।
He is badly hurt.
- कल रात मुझे बुखार हो गया था।
I had a fever last night.
- हम टैक्सी कर लेंगे ।
We will hire a taxi/cab.
- मुझे गहरे रंग का फ्रेम चाहिए।
I need a darker frame.
- मेरे पैसे एक साल में खत्म हो जायेंगे।
My money would run out in a year.
- समय बहुत जल्दी बीत जाता है।
Time runs out very quickly.
- उसका एक आलीशान फार्म हाऊस है।
He has a sumptuous farm house.
- ये एक बेहतरीन ब्रैकफस्ट है।
This is a sumptuous breakfast.
- अपने परिवार का ध्यान रखो ।
Take care of your family.
- नियमों का पालन करो ।
Abide by the rules.
- आपने ये कितने अच्छे से बताया!
How elegant you explained it!
- यहाँ तम्बाकू की खेती होती है।
Tobacco is cultivated here.
- कुछ भी ऐसा नहीं है जो खत्म न हो।
Nothing is immortal.
- वो एक धोखेबाज़ व्यक्ति है।
He is a fraudulent person.
- आपके काम में कोई गलती नहीं है।
There is no flaw in your work.
- आप मुझे उसके खिलाफ मत भड़काइए।
Don’t provoke me against him.
- उसकी आँखों से आंसू टपक रहे थे।
The tears were trickling from his eyes.
- मैंने नल से पानी टपकने की आवाज़ सुनी।
I heard the trickle of water from the tap.
- तुम उसके प्यार को पैसे से नहीं तोल सकते।
You can’t assess his love for money.
- इसे आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता।
It can’t be eradicated easily.
- इस मुद्दे पर आपका क्या दृष्टिकोण है?
What’s your approach in this matter?
- मैं खेलने का शौकीन हूँ।
I am fond of playing.
- वो गिटार बजाने का शौकीन है।
He is fond of playing guitar.
- मैंने तुरन्त उसका विरोध किया।
I retaliated immediately.
- आपको ये तथ्य लोगों से नहीं छिपाना चाहिए।
You shouldn’t conceal this fact from public.
- हम सत्य को ज्यादा देर तक छिपा नहीं सकते।
We can’t conceal the truth for a long.
- उसकी बातों ने मुझे हिम्मत दी।
His words strengthened me.
Module – 24
- इस शहर में इंग्लिश काफी बोली जाती है।
English speaking is prevalent in this city.
- यहाँ सिगरेट पीने वाले काफी हैं।
Cigarette smoking is prevalent here.
- वो काफी समय से यहाँ है।
He has been here for a long.
- इस दवाई ने मेरा दर्द कम कर दिया।
This medicine lessened my pain.
- उसने मुझे दुखी कर दिया।
He saddened me.
- थोडी देर के लिए मेरे साथ रहो।
Stay with me for a while.
- उसने बस थोडी देर काम किया।
He worked just for a while.
- मुझे उसके बारे में कल ही पता चला।
I got to know about her yesterday itself.
- अपने भाषण को लम्बा मत खींचो।
Don’t elongate your speech.
- वो किसी भी बात को लम्बा करके बताता है।
He elongates his talks.
- वो मेरे पीछे पीछे फिर रहा है।
He is running after me.
- मुझे उसके बारे में कल ही पता चला।
I came to know about her yesterday itself. /
I got to know about her yesterday itself.
- मैंने कॉन्ट्रेक्ट नहीं तोडा।
I didn’t breach the contract.
- निराशावादी मत बनिए। आशावादी बनिए।
Don’t be pessimistic. Be optimistic.
- उसने सारी ज़मीन अपने अधिकार में ले ली।
He acquired the whole land.
- मैं आप पर अपनी इच्छा नहीं थोप सकता।
I can’t impose my will on you.
- उसने मैच में बहुत जबरदस्त परफॉर्मेंस दी।
He had an incredible performance in the match.
- उसने मुझे गुड बाय किया और चला गया।
He bade me good bye and left.
- मैंने ये इंसानियत के नाते किया है।
I have shown humanity.
- मैं उसे बस अपना एक ज़रिया बनाऊँगा ।
I will just use him for my sake.
- ये सब उसकी चाल है तुम्हें फ़साने की।
This is all his conspiracy to trap you.
- इस झंडे को यहाँ गाड़ना है।
This flag is to be dug here.
- अपने पैरों को घसीटो मत।
Don’t drag your feet.
- घुटने के बल मत चलो।
Don’t drag your knees.
- कुर्सी को घसीटो मत।
Don’t drag the chair.
- पेन को घसीटो मत।
Don’t drag the pen.
- अपने नाखून मत चबाओ।
Don’t bite your nails.
- अपनी ऊँगली मुँह में मत ड़ालो।
Don’t put your finger into your mouth.
- अपने कपड़े बदल लो।
Change your clothes.
- अपना होमवर्क कम्प्लीट करो।
Complete your homework.
Module – 25
- अपनी नोटबुक के पन्नों को मत फाडो।
Don’t tear the pages of your notebook.
- हल्ला मत करो।
Don’t make a noise.
- झगड़ा मत करो।
Don’t make a quarrel.
- शर्माओ मत।
Don’t be shy.
- क्या आप एक जगह पर नहीं बैठ सकते?
Can’t you sit still at one place?
- स्थिर खड़े रहो। हिलना मत।
Stand still. Don’t move.
- मोबाइल पर खेलना बंद करो।
Stop playing on mobile.
- मोबाइल पर गेम खेलना बंद करो।
Stop playing games on mobile.
- टी.वी देखना बंद करो।
Stop watching TV.
- कार्टून देखना बंद करो।
Stop watching cartoon.
- अपने दाँत अच्छे से साफ करो।
Brush your teeth properly.
- अपने कपड़े पहन लो।
Wear your clothes./ Put on your clothes. /
Put your clothes on.
- अपने जूते पहन लो।
Put on your shoes. / Wear your shoes.
- अपने कपड़े उतार दो।
Take off your cloths. / Take your cloths off.
- अपने जूते उतार दो।
Take off your shoes. / Take your shoes off.
- अपने जूते के तसमें बाँध लो।
Tie your shoe laces.
- अपना खाना जल्दी खत्म करो।
Finish your food quickly.
- ये आपकी हेल्थ के लिए अच्छा है।
It is good for your health.
- इसे मत छेड़ो।
Don’t touch it.
- मेरे मोबाइल को मत छेड़ो।
Don’t touch my mobile.
- टी.वी. को मत छेड़ो।
Don’t touch the TV.
- लेपटॉप को मत छेड़ो।
Don’t touch the laptop.
- अपनी किताबें अपने बैग में रख दो।
Keep your books in your bag.
- अपने जूते शू रैक में रख दो।
Keep your shoes in the shoe rack.
- रोने कि हिम्मत भी मत करना।
Don’t dare to cry/ weep.
- बिल्कुल नहीं!
Not at all!
- एक घूँट भी नहीं!
Not even a sip!
- एक टुकडा भी नहीं!
Not even a bite!
- जल्दबाजी मत करो।
Don’t be hasty.
- गलत बात मत करो।
Don’t talk nonsense.