Module – 76
- बच्चों को बाहर भेजा गया।
Children were sent outside.
- मुझे इसके बारे में सूचित नहीं किया गया।
I was not informed about this.
- किताबें छापी जा रही हैं।
Books are being printed.
- इस जगह से कुछ कुर्सियाँ हटाई गई हैं।
Few chairs have been moved from this place.
- इस इलाके में कारें नहीं चलाई जाती।
Cars are not driven in this area.
- उसे कब तक नहीं पूछा गया?
Until when was he not asked?
- हर जगह मिठाइयां बाँटी जा रही हैं।
Sweets are being distributed everywhere.
- वहाँ एक बिल्डिंग बनाई जा चुकी है।
A building has been constructed there.
- वो पुलिस के द्वारा पकड़ा गया।
He was caught by the police.
- प्याज़ और आलू काफी अधिक मात्रा में काटे गये
Onions and potatoes were cut in huge quantity.
- अपराधियों को ढूँढा जा रहा है।
The criminals are being tracked.
- उसे गोली से मार दिया गया।
He was shot dead.
- बारिश के कारण मीटिंग रद्द कर दी गयी।
Meeting was cancelled due to rain.
- घड़ी ठीक कराई गयी।
The watch was repaired.
- हमें ऐसा कुछ नहीं दिया गया है।
We have not been given anything as such.
- हमें वहाँ फालतू में क्यों भेजा जाता है?
Why are we unnecessarily sent there?
- मुझे कहीं भेजा गया।
I was sent somewhere.
- क्या तुम्हें बताया गया है कि हम कहाँ हैं?
Have you been told where we are?
- पेन उठा लिया गया है।
The pen has been picked.
- उसे यह क्यों दिया गया?
Why was he given this?
- हमें क्या बताया गया?
What were we told?
- उन्हें कहाँ भेजा गया था?
Where had they been sent?
- उसे घसीट कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
He was dragged to the police station.
- हमें 5वीं क्लास तक अंग्रेजी नहीं पढ़ाई गयी।
We were not taught English up to 5th class.
- इस साल केवल कुछ विद्यार्थियों को लैपटॉप दिये गये।
Only a few students were given laptops this year.
- उसे पूछा जाना चाहिए था।
He should have been asked.
- हमें भेजा जाना है।
We have to be sent.
- 25 प्रतिशत सीटें गरीब स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित हैं।
25% seats are reserved for poor students.
- इंसान को स्वर्ग भेजा जाता है अगर वो अच्छे कर्म करे।
Human is sent to heaven if he does good deeds.
- तुम्हें बुलाया जाना था पर नहीं बुलाया जा सका।
You had to be called but couldn’t be.
Module – 77
- ये काम हो जाना चाहिए था।
This work should have been done.
- मम्मी को पूछा जाता था।
Mom used to be asked.
- क्या राम को किताब दी जा सकती है?
Can Ram be given the book?
- उसे क्या दिया गया?
What was he given?
- राम को किसके साथ भेजा जाना चाहिए?
With whom should Ram be sent?
- मोबाइल का प्रयोग क्यों होना चाहिए?
Why should mobile be used?
- हमें क्या पढ़ाया जाता था?
What were we taught?
- मुझे मोबाइल दिया जा सकता है।
I can be given a mobile.
- अगला प्रश्न क्या होना चाहिए?
What should be the next question?
- तुम्हें सजा मिलनी चाहिए।
You must be punished.
- हमें खर्च के लिए मिलने चाहिए।
We should be given pocket money.
- हमारी तनख्वाह बढ़ाई जानी है।
Our salary is to be increased.
- उससे पूछा जाना था।
He had to be asked.
- होमवर्क ज़रूर करना चाहिए।
Homework must be done.
- सारे प्रश्न हल किये जा सकते हैं।
All the questions can be solved.
- मेरे साथ किसी को भेजा नहीं जाना चाहिए।
No one should be sent with me.
- उसे कहाँ भेजा जाना चाहिए।
Where should he be sent?
- उसका नाम कुछ देर बाद पुकारा जाना है।
His name is to be called after a while
- यहाँ पर पेन से लिखा जाना है।
Pen is to be used here.
- तुम्हें ये नहीं दिया जाना।
It’s not be given to you.
- ये पानी पिया नहीं जा सकता क्योंकि यह खारा है।
This water is not drinkable as it is saline.
- मुझे पढ़ने नहीं दिया जाता।
I am not let study.
- एक विद्यार्थी को उसके सहपाठी द्वारा प्रताड़ित किया गया।
A student was tortured by his classmate.
- दीवाली खुशी से मनाई गई।
Diwali was celebrated with joy.
- क्या तुम्हें तुम्हारी लापरवाही के लिए दंड दिया जाएगा?
Will you be punished for your negligence?
- हमें कहीं और भेजा जा रहा है।
We are being sent somewhere else.
- वो मुझसे लिखवाता है।
He makes me write.
- वो मुझे भिजवाता है।
He makes me go.
- वो मुझसे काम करवाती है।
She makes me work.
Module – 78
- वो मुझसे पत्र लिखवाती है।
She makes me write letters. /
She gets the letters written by me.
- वो मुझे भिजवा रही है।
She is making me go.
- वह मुझे बेवकूफ बना रही है।
She is making me fool.
- उसने मुझे समझाया।
She made me understand.
- मैं तुमसे काम करवाऊँगा।
I will make you work.
I’ll get the work done by you.
- तुम मुझे उससे लड़वा रहे हो।
You are making me fight him. /
You are making me have a quarrel with him.
- बच्चे मुझे बेवकूफ बना रहे हैं।
Kids are making me fool.
- तुम हमें हँसाते थे।
You made us laugh.
- मैं तुम्हें जाने दे सकता था।
I could have let you go.
- दीपक ये किसी से भी करवा सकता है।
Deepak can get it done by anyone. /
Ram can make anyone do it.
- मैं तुम्हें खाने को कुछ दिलवा सकता हूँ।
I can get you something to eat.
- राजू मुझे पानी दिला सकता है।
Raju can get me water.
- क्या तुम मुझे एग्जाम पास करवा सकते हो?
Can you make me pass the exam? /
Can you get me pass the exam?
- मैं तुम्हें पास करवा सकता हूँ।
I can get you pass.
- पैसा तुम्हें प्यार नहीं दिला सकता।
Money can’t get you love.
- तुम हर किसी को खुश नहीं कर सकते।
You can’t make everyone happy. /
You can’t please everyone.
- मैं तुमसे नहीं खरीदवा सकता।
I can’t make you purchase.
- क्या वो उसे हँसा सका?
Could he make her laugh?
- तुम्हें ये करवाना पड़ेगा।
You will have to get it done.
- वो मुझे बर्गर खिलाता है।
He gets me Burger.
- वो मुझे अच्छा खाना खिलाता है।
He gets me good food.
- राम हमें पानी पिलवा रहा था।
Ram is getting us water.
- उस बच्चे ने हर किसी को हँसाया।
That child made everyone laugh.
- तुमने मुझे रुलाया/ रुलवाया है।
You have made me cry.
- वो हास्य कलाकार है। वो लोगों को हँसाता है।
He is a comedian. He makes people laugh.
- धीरज मुझसे अपना होमवर्क करवायेगा।
Dhiraj will make me write his homework.
- तुम उससे अपना होमवर्क क्यों करवाते हो?
Why do you make him write your homework?
- उसने तुमसे किसे कॉल करवाई?
Whom did he make you call?
- उसने ये पेन तुम्हें कैसे दिलवाया?
How did he get you this pen?
- तुमने मुझे प्यार की कीमत समझायी।
You made me understand the value of love.
Module – 79
- तुम राम को उससे नहीं पिटवा सकते।
You can’t make him beat Ram.
- तुम राम से उसे नहीं पिटवा सकते।
You can’t make Ram beat him.
- मैं तुम्हें समझा नहीं सकता।
I can’t make you understand.
- मैंने तुमसे बाल्टी भरवाई।
I made you fill the bucket. /
I got the bucket filled by you.
- उसने तुमसे पैसे क्यों खर्च करवाये?
Why did he make you spend the money?
- मैं क्या करवाता हूँ?
What do I get done?
- मैंने बाल कटवाए।
I got the hair cut.
- राजन यहीं से बाल कटवाता है।
Rajan gets the hair cut from here itself.
- क्या तुम बाल कटवाओगे?
Will you get the hair cut?
- तुमने बाल कहाँ से कटवाये?
Where did you get the hair cut from?
- राम तुमसे ये करवायेगा।
Ram will make you do it. /
Ram will get you do it.
- मुझे ये करवाना है।
I have to get it done.
- हम सोनू से गाना गवा सकते हैं।
We can make Sonu sing the song.
- मैं तुम्हें क्या समझा रहा हूँ?
What am I making you understand?
- वो मुझसे अपने 2 बैच पढ़वा रहा है।
He is making me teach his 2 batches.
- हमने उसे बाहर भिजवाया।
We made him go out.
- तुम ये किससे करवाओगे?
Whom will you get this done from?
- तुमने मुझसे झूठ बुलवाया।
You made me tell a lie.
- राम मुझे रोज़ रुलाता है।
Ram makes me cry every day.
- तुम कब तक ये काम खत्म करवा दोगे?
By when will you get this work finished?
- क्या तुम मुझे डांस सिखवा सकते हो?
Can you get me learn dance?
- तुमने मुझे कम्प्यूटर सिखाया / सिखवाया।
You made me learn computer.
- उसने हमें कोक पिलाई/पिलवाई।
He made us drink coke. /
He got us coke.
- राहुल ने हमें एक्सरसाइज़ कराई / करवाई।
Rahul made us do the exercise.
- तुमने मुझे पिटवाया।
You got me beaten.
- राहुल ने उससे मुझे कुछ पैसे दिलवाये।
Rahul got me some money from him. /
Rahul made me get some money from him.
- मैं ये काम कैसे करवा सकता हूँ?
How can I get this work done?
- हमने उसे भिजवाया पर उसने वहाँ काम नहीं किया।
We made him go but he didn’t work there.
- लोग जबरदस्ती तुम्हें वहाँ भिजवायेंगे।
People will forcefully make you go there.
Module – 80
- वे तुम्हें अमेरिका भिजवायेंगे बशर्ते तुम उन्हें साबित करो कि तुम सबसे अच्छे हो।
They will make you go America provided you prove them to be the best.
- रंजीत ने मुझे अच्छा खाना खिलाया, जो उसकी मम्मी ने पकाया था।
Ranjit made me eat the delicious food, cooked by his mom.
- मैंने हर किसी को उस होटल में खाना खिलवाया।
I made everyone have food in that hotel.
- उसे मुझे अहसास दिलवाना होगा कि वो सबसे अच्छा है।
He will have to make me realize that he is the best.
- मेरे पापा ने मुझे महसूस करवाया कि हमें ज़रुरतमंदों की मदद करनी चाहिए।
My father made me realize that we should help needy people. /
My father made me realize that we had to help needy people. (Indirect Speech Concept)
- मैं तुमसे गवा नहीं सकता क्योंकि तुम्हारी आवाज़ सुरीली नहीं है।
I can’t make you sing as your voice is not fine.
- इंसानियत नाम की भी कोई चीज़ होती है।
There is something called humanity too.
- मेरा कपडा सिकुड़ गया है।
My cloth has shrunk.
- मैंने एकबार में 2 गोट डाली कैरम खेल में।
I potted 2 pieces in one go in carrom.
- शटर को ऊपर धकेलो।
Push the shutter upwards.
- बाल्टी में पानी भर दो नल से।
Fill the bucket with water using the tap.
- बात को हँसी में मत उडाओ।
Don’t laugh away the matter.
- ढक्कन लगा दो ।
Please put the lid back.
- शक्ल पर मत जाओ सीरत पर जाओ ।
Don’t judge by face but virtues.
- उसकी शकल पर मत जाओ वह मासूम नहीं है।
Don’t judge him by his face, he is not innocent.
- मेरी हंसी छूट गयी।
I couldn’t hold laughing.
- मैंने उसे अपनी बाइक पर शहर घुमाया।
I made her visit the city on my bike.
- मैं यहाँ बहुत उम्मीद के साथ आया हूँ।
I have come here with lots of hope.
- आज मैं वहाँ जाने की स्थिति में नहीं हूँ।
I am not in position to go there today.
- तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।
You can’t do anything wrong to me.
- मेरा एक एक मिनट लाख के बराबर है।
My time is extremely precious.
- मेरे हाथ की चमड़ी सिकुड़ गयी है।
The skin of my hands is wrinkled.
- उसके चक्कर में मत पड़ो।
Don’t rely on him.
- मैं उसको पकड़ने के चक्कर में हूँ।
I am planning to catch him.
- उसकी गर्दन शरीर से अलग थी।
His head was away off the body.
- ये कटी हुई पतंग मैंने लूटी है।
I caught this cut kite.
- आपने मुझे बुलाया?
Have you asked for me?/ Have you called me?
- वह मुझे पीटने के चक्कर में यहाँ आया।
He came here to beat me.
- क्या मैंने तुम्हारा पक्ष नहीं लिया?
Did I not favour you?
- अगर ये फेक निकला तो मुझसे बुरा कोई नही होगा।
If it is found fake, I will not spare you.