Download Spoken English Ebooks and Video Course (Click Here) Download

3000+ Daily Use Sentences for Spoken English – Part 15

Module – 71

  1. आपने गिलास को उल्टा पकड़ रखा है।

You have held the glass upside down.

  1. आपने कप उल्टा पकड़ रखा है।

You have held the cup upside down.

  1. आपकी चप्पलें उल्टी पड़ी हुई हैं।

Your slippers are lying upside down.

  1. अपनी चप्पलें सीधी कर लो।

Turn your slippers right side up.

  1. मैंने शर्ट उल्टी पहन ली।

I put on the shirt inside out.

  1. शर्ट को सीधा कर लो।

Turn the shirt right side out.

  1. उसने मेरी बात को उल्टा समझ लिया।

He took me otherwise / wrong.

  1. उल्टा मैंने तो वहाँ बहुत मजा किया।

I rather enjoyed myself there.

  1. उल्टा वो मुझे ड़ाँटने लगे।

He rather started scolding me.

  1. उल्टा घूमो।

Please turn opposite.

  1. उसने मेरे कहे का उल्टा किया।

He did opposite of what I said.

  1. वो उल्टा लेटा हुआ है।

He is lying upside down.

  1. मैं बहुत पढ़ता था ताकि अच्छे नम्बर ला पाऊँ।

I used to study a lot so as to score good marks. /

I used to study a lot in order to score good marks. /

I used to study a lot so that I could score good marks.

  1. उसने मेरा साथ दिया ताकि मैं भी उसका साथ दूं।

He supported me so as to receive my support too. /

He supported me so that I support him too.

  1. उसने मेरी बात को जोड़ तोड़ कर आपके सामने रखा।

He manipulated my words and conveyed to you.

  1. आपने अपनी कमाई और खर्चों को हेरफेर करके अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर दिखाया है।

You have manipulated your income and expenditure to show your performance better.

  1. ये आपके बच्चे के लिए अनुकूल माहौल नहीं है।

This is not a conducive environment for your child.

  1. रोज़ एक्सरसाइज़ करना हमारे दिमाग और बॉडी के लिए अनूकूल है।

To exercise everyday is conducive for our mind & body.

  1. यह मेरा घर है

This is my house.

  1. यह सुनकर खेद हुआ

I am sorry to hear that.

  1. तुम कहा हो ?

Where are you ?

  1. बच्चों को आसपास खेलते देखना टेंशन कम कर देता है।

Seeing the kids playing around lessens one’s tension.

  1. उसने अपनी मेहनत से अपनी गरीबी को अमीरी में बदल दिया।

He changed his adversity into prosperity with his hard work.

  1. वो एक आशावादी इन्सान है। उसकी सोच पॉज़िटिव है।

He is an optimistic person. His has a positive thinking.

  1. मैं अपने अच्छे भविष्य के प्रति आशावादी हूँ।

I am optimistic to have a bright future.

  1. उस अपराधी के छूट जाने से हर कोई हैरान था।

Everyone was shocked with that criminal’s acquittal.

  1. एक निर्दोष व्यक्ति का सजा से बच निकलना अच्छी खबर है।

Acquittal of an innocent person is good news.

  1. जब आप बाहर निकलते हैं, तब आपको दुनियादारी का पता लगता है।

When you go out, you get to know about life.

  1. ये कपडे निकालकर मैंने अपना बैग हल्का कर दिया है।

I’ve lightened my bag by taking these clothes out.

  1. इस बल्ब से उसने अपने कमरे में उजाला कर दिया।

He lightened his room with this bulb.

  1. तुम्हारा सपोर्ट उसे बुरे दौर में मजबूत बनाता है।

Your support strengthens him in adverse situations.

Module – 72

  1. अमीरी दोस्त बनाती है और गरीबी उन्हें परखती है।

Prosperity gains friends and adversity tries them.

  1. समृद्धि का मतलब है पैसा और प्रोपर्टी।

Prosperity means to have money and property.

  1. वो एक निराशावादी इन्सान है। उसकी सोच नैगेटिव है।

He is a pessimistic person. He has a negative thinking.

  1. ये मकान 2002 में सरकार के द्वारा अपने कब्जे में लिया गया था ।

This house had been acquired by the government in 2002.

  1. मैं आपसे मिलने का बेसब्री से इन्तजार कर रहा हूँ।

I am looking forward to meeting you.

  1. आप इस प्रोपर्टी को खरीदने की उम्मीद कर सकते हैं।

You can look forward to buying this property.

  1. माना, आपके पास पैसे न हों। अब आप क्या करोगे?

For instance, you have no money. What would you do now?

  1. माना, वहाँ कोई न हो, ऐसे में आप डर जाओगे।

For instance, there is no one. You’d be scared then.

  1. जब आप बाहर निकलते हैं, तब आपको दुनियादारी का पता लगता है।

When you go out, you come to know about life. /

When you go out, you get to know about life.

  1. मैं रोज़ दौड़ने जाता हूँ। जिसकी वजह से, मुझमें अच्छा स्टेमिना है।

I go for running every day. As a corollary to that, I have good stamina. /

I go for running every day. Due to which, I have good stamina.

I go for running every day. As a result, I have good stamina.

  1. वो अच्छी पढाई करता है। इसीलिए, उसने पहली ही बार में इग्जैम पास कर लिया।

He studies well. As a corollary to that, he passed the exam in first attempt.

He studies well. Due to which, he passed the exam in first attempt.

He studies well. As a result, he passed the exam in first attempt.

  1. इस वसीयत के अनुसार, इस पैतृक सम्पत्ति पर आपका कानूनी हक है।

As per this will, you have legal rights on this ancestral property.

  1. आपके जबरदस्त सपोर्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Thank you so much for your incredible support.

  1. मेरे नज़रिये में इस प्रोपर्टी के रेट तेजी से बढेंगे।

In my perspective, the rate of this property will increase quickly.

  1. चीजों को देखने का आपका नज़रिया/ दृष्टिकोण आस पास के महौल पर निर्भर करता है।

Your perspective to see things depends on your surroundings.

  1. मैं इस पैन के लिए केवल Rs. 50 की बोली लगा सकता हूँ। इससे ज्यादा नहीं!

I can only bid Rs. 50 for this pen. No higher than this!

  1. यूनियन ने हड़ताल के माध्यम से कम्पनी के फैसले का विरोध करने की धमकी दी।

The union threatened to retaliate the company’s decision by calling a strike.

  1. मैच फिक्सिंग के परिणाम स्वरूप एक कमीटी बनाई गयी।

A committee was formed in the wake of the match fixing.

  1. मजदूरों के हितों को मद्देनज़र रखते हुए PM ने ये फैसला लिया।

The PM made this decision in the wake of workers’ welfare.

  1. उसका लक्ष्य गरीबी को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

His ambition is to eradicate poverty.

  1. केवल एक एक्सपर्ट ही आपकी प्रतिभा का आँकलन कर सकता है।

Only an expert can assess your talent.

  1. गन्दगी वाली जगहों में पानी पीना जोखिम भरा है।

To drink water at non hygienic places is a health hazard.

  1. ज़रूरत से ज्यादा इसका प्रयोग वातावरण के लिए ठीक नहीं है।

Its excessive use is an environmental hazard.

  1. तुम्हारे प्रति उसके प्यार की सच्चाई पर हम शक नहीं कर सकते।

We can’t doubt the veracity of his feelings for you.

  1. आपने जो आरोप लगाये हैं, उसमें कितनी सच्चाई है, साबित करो।

Prove the veracity of your allegations.

  1. पहले ये पक्का कर लो कि कोई आसपास तो नहीं है!

First you ensure that no one is around.

  1. मैं सुनिश्चित कर लूंगा कि मुझे रोज़ क्लास में उपस्थित रहना है।

I will ensure to attend the class every day.

  1. उसके बालों का स्टाईल अक्सर बहुत खूबसूरत होता है।

Her hair style is often very elegant.

  1. मैं अपनी प्रतिभा से सबको चौंका सकता हूँ।

I can astound every one with my talent.

  1. अंधेरे में उसके अचानक सामने आ जाने से मैं बुरी तरह डर गया।

His sudden appearance in dark astounded me badly.

Module – 73

  1. बुलडोज़र ने 1 घंटे में पूरी बिल्डिंग को धराशायी कर दिया।

The bulldozer demolished the whole building within an hour.

  1. नयी फैक्ट्री बनाने के लिए उसकी पुरानी फैक्ट्री को तोड़ दिया गया।

His old factory was demolished so as to build a new one.

  1. आपके खिलाफ हो रहे षड़यंत्र को उन्होंने उजागर किया।

They unearthed the conspiracy against you.

  1. 1998 में लिखा गया एक लैटर इस फाइल से निकाला गया।

A letter, written in 1998, was unearthed from this file.

  1. केवल हमारा शरीर खत्म होता है. आत्मा अमर है।

Only our body dies. Soul is immortal.

  1. सब कुछ समय के साथ खत्म हो जायेगा। कुछ भी अमर नहीं है।

Everything will perish with time. Nothing is immortal.

  1. उसने अपने अच्छे कर्मों से अपनी छवि को बढाया।

He cultivated his image with his good deeds.

  1. इस टॉपिक को उस वीडियो में विस्तार से बताया गया है।

This topic has been covered in that video extensively.

  1. इस गांव में आलू की पैदावार बड़े पैमाने पर की जाती है।

Potato is cultivated extensively in this village.

  1. मैंने उसकी आवाज़ में थोडी घबराहट महसूस की।

I felt some anxiety in her voice.

  1. जितना मैं ऐवरेस्ट के पास पहुंचा, मेरी घबराहट बढ़ती गयी।

As I reached closer to the Everest, my anxiety increased.

  1. उसे सताया गया ताकि वो उकसे और कोई गलती कर बैठे।

He was persecuted so as to provoke him and make him commit a mistake.

  1. जानवर तब तक नहीं मारते जब तक उन्हें उकसाया न जाये।

The animals don’t attack unless provoked.

  1. भूकंप ने खिड़कियों को हिला कर रख दिया ।

The earthquake caused the windows to rattle.

  1. गुस्से में होने पर उसने बंद दरवाज़े को खड़खड़ करना शुरू कर दिया।

Being angry, he started rattling the locked door.

  1. आपको फैसला लेते वक़्त निष्पक्ष होना ज़रूरी है।

You must be impartial while making a decision.

  1. ये निष्पक्ष रवैया नहीं है, आपने उसे 100 रूपए दिए, और मुझे केवल 10 रूपए।

This is not an impartial treatment. You gave him Rs. 100, and to me just Rs.10.

  1. इसकी खुशबू बहुत प्यारी थी और वो पूरे दिन रही।

Its fragrance was very pleasant and lasted all day.

  1. इस पेड़ के होने से हमेशा खुशबू बनी रहती है।

The presence of this tree guarantees sweet fragrance all the time.

  1. कंपनी शुरूआत से ही आगे बढ़ने के लिए प्रयास किये जा रही है।

The company has been striving to grow since its inception.

  1. मैं हमेशा कुछ अच्छा करने का प्रयास करता हूँ ।

I always strive to do something better.

  1. मैं चिकनी मिट्टी की मूर्तियां बनाता हूँ । लोग मुझे कुम्हार कहते हैं ।

I make clay sculptures. People call me potter.

  1. मूर्तियों को आम तौर पर लकड़ी, प्लास्टिक, चिकनी मिटटी या किसी धातु से बनाया जाता है ।

Sculptures are generally made of wood, plastic, clay or some metal.

  1. एक प्रेरणा देने वाला भाषण किसी की भी निराशा को उम्मीद में बदल सकता है ।

A motivational speech can turn one’s despair into hope.

  1. उसकी आवाज़ में निराशा थी, शायद इसलिए की वो एग्जाम में फेल हो गया ।

His voice had a feeling of despair, maybe because he failed the exam.

  1. उसने मुझे वहाँ से निकल जाने का इशारा किया ।

He gestured to me for going from there.

  1. ये इस बात का संकेत देता है कि हमारे बीच कितना प्यार है ।

It gestures how we love each other.

  1. मुझे बहुत बुरा महसूस हुआ । शायद मैंने उसके साथ गलत किया ।

I felt a pang of guilt. I think I did wrong to him.

  1. माता पिता से अलग रहना अकेलेपन का अहसास दिलाता है ।

Being away from parents produces a pang of loneliness.

Module – 74

  1. आप कैसे है

How do you do?

  1. उसकी मुस्कुराहट गज़ब की थी और उसकी पर्सनेलिटी भी ।

He had a dazzling smile and a superb personality as well.

  1. राजा ने निर्दोष लोगों पर अत्याचार किया।

The king persecuted the innocent people.

  1. सड़क पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई थी, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं था बजाय आगे बढ़ने के।

The road was totally covered with snow, but we had no option but to trudge through it.

  1. मैंने अपने बेटे को डांटा । उसने गुस्सा दिखाया और रूम से बाहर चला गया ।

I scolded my son. He pretended to be angry and trudged out of the room.

  1. इंटरनेट पर उसके क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल किये जाने के केस की पुलिस जांच कर रही है।

The police are investigating the case of a fraudulent use of his credit card on internet.

  1. वो अपनी पत्नी को देखकर मुस्कुराया और कहा “चिंता मत करो मैं ठीक हूँ।

He gave his wife a smirk and said “Don’t worry, I’m fine.”

  1. उसके चेहरे पर एक अजीब सी मुस्कराहट थी मानो वो मुझे नीचा दिखा रहा हो ।

There was a smirk on his face, as if he was looking down on me.

  1. दूसरों की बात को केवल सुन कर के किसी को बदनाम मत करिए।

Don’t calumniate anyone just by listening to what others say.

  1. जब आप दूसरों को बदनाम करते हैं तो आपकी खुद की छवि खराब हो जाती है।

When you calumniate others, your own image gets spoiled /deteriorated by itself.

  1. मुझे यकीन है कि सीबीआई की पूरी इन्वेस्टिगेशन से दोषी का पता चल जाएगा ।

I am sure, that the exhaustive investigation of CBI will reveal the identity of the culprit.

  1. ये पूरी लिस्ट नहीं है, कुछ और नाम अभी आने बाकी हैं।

It’s not the exhaustive list; few more names are yet to be announced.

  1. क्या आप इस किताब में कोई गलती निकाल सकते हैं?

Can you spot any flaw in this book?

  1. अगर आप लगातार मेहनत करते रहे, तो आप इंग्लिश में बहुत ज्यादा इंप्रूवमेंट कर सकते हैं।

You can have immense improvement in English if you work hard consistently.

  1. वह नदी के विस्तार को ध्यान से देख रही थी

She was gazing at the immense expanse of the river

  1. उसने मेरे डांस को दयनीय कह कर मेरा मजाक उड़ाया।

He derided my dancing as pathetic.

  1. मेरी जिंदगी दयनीय हो चुकी होती, अगर आप मेरे साथ न होते।

My life would have been pathetic, if you hadn’t been with me.

  1. वह मेरे मन में दबी हुए भावनाओं को कभी समझ नहीं सका।

He could never understand my pent-up emotions.

  1. मेरे मन में एक दबी हुई इच्छा है कि मैं अपने माता-पिता को दुनिया की सैर कराऊँ।

I have a pent-up desire to make my parents visit the world.

  1. इंग्लिश वर्णमाला में Y आखिर से ठीक पहले आने वाला अक्षर है।

Y is the penultimate letter in English alphabet.

  1. हफ्ते के 7 दिनों में आखिर से ठीक पहले आने वाला दिन शनिवार है।

Saturday is the penultimate day of the week.

  1. ये सॉफ्टवेअर मेरे मोबाईल के अनुरूप नहीं है।

This software is not compatible to my mobile.

  1. दूध फट गया है, अब खीर कैसे बनाऊँ?

The milk has turned sour, how to make rice pudding now?

  1. जब आप हारते हैं तो आप ज्यादा सीखते हैं, बजाय जीतने के।

You tend to learn more when you lose than when you win.

  1. जब आप बूढ़े हो जाते हैं, तो आप कम सोते हैं।

When you become old, you tend to sleep less.

  1. तुमने कहा था मैं हमेशा तुम्हारा साथ दूँगा

You had told me to always stand by me.

  1. क्या अभी तक तुम उसे डॉक्टर के पास नहीं ले गये हो?

Have you not taken him to a doctor yet?

  1. घर से निकला ही था कि बारिश शुरू हो गयी।

No sooner had I left home than it started raining.

  1. हमें खुशी है कि आज हम इतने लोगों तक पहुँच चुके हैं।

We are happy to reach these many people now.

  1. राम काफी देर ठहरने के लिए मेरे घर आया।

Ram came to my home to stay for a long

Module – 75

  1. मैं अस्पताल में हूँ

I am in hospital.

  1. हमें एक दूसरे का साथ भाता नहीं है।

We are not compatible to each other. / We are not meant for each other.

  1. पैसे के पीछे मत भागो। पैसा आपके पीछे भागेगा।

Don’t run after money. Money will run after you.

  1. मुझे लगता है कि तापमान आज 100 डिग्री पहुंचेगा।

I expect temperature to approach 100 degrees today.

  1. इस मीटिंग को 1 महीने के लिए टाल दिया गया है।

This meeting has been postponed for a month.

  1. उसे अपनी शादी की तारीख आगे बढानी पडी।

He had to postpone his marriage.

  1. हमारे बॉस ने कल एक मीटिंग बुलायी थी।

Our boss had convened a meeting yesterday.

  1. इस अवसर पर एक पार्टी आयोजित की गयी।

A party was convened on this occasion.

  1. तुम्हें डाँटा जाता है।

You are scolded.

  1. हमें पीटा जा रहा था।

We were being beaten.

  1. मुझे एक किताब दी जायेगी।

I will be given a book.

  1. इस पुरस्कार के लिए केवल एक आदमी चुना जाता है।

Only one person is selected for this prize.

  1. मुझे तुम्हारे बारे में बताया गया है।

I have been told about you.

  1. भारत को शांतिप्रिय देश के रूप में जाना जाता है।

India is known as a peaceful nation.

  1. क्या उसे भेजा गया?

Was he sent?

  1. तुम्हारे लिए स्पेशल खाना बनाया जा रहा है।

A special food is being prepared for you.

  1. उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया।

They were treated badly.

  1. उसे एक महान योद्धा के रूप में जाना जाता था।

He was known as a great warrior.

  1. ये लिखा जा चुका है।

It has been written.

  1. क्या उसे प्यार किया जाता है?

Is he loved?

  1. फिल्म के मेगा हिट होने की घोषणा हो चुकी है।

The movie has been declared a mega hit.

  1. गैंग के मुखिया को 2 बजे मार्केट में देखा गया है

The chief of the gang has been seen in market at 2.

  1. क्या उन्हें इस शरारत के लिए डाँटा गया?

Were they scolded for this mischief?

  1. दोनों दोषियों की पहचान की जा चुकी है।

Both the culprits have been identified.

  1. चाय हर सुबह पी जाती है।

Tea is taken every morning.

  1. उसे किसके साथ भेजा गया?

Whom was he sent with?

  1. उसे मर्डर के बारे में क्यों नहीं पूछा जाता?

Why is he not asked about the murder?

  1. 4 टिकटें बुक कर ली गयी हैं।

4 Tickets have been booked.

  1. किस्मत से मुझे वहाँ भेजा गया और तुमसे मिला

Fortunately, I was sent there and I met you.

  1. मुझे एक अध्यापक के रूप में जाना जाता है।

I am known as a teacher.

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Spoken English Ebooks and Video Course(Click Here) Download